X

राशि के साथ बैंक खाता संख्या क्यूआर कोड बनाए

आज हम भुगतान प्राप्त करने के लिए एक ऑनलाइन क्यूआर कोड कैसे बना सकते हैं, जिसमें भुगतान की जाने वाली राशि का उल्लेख पहले से ही क्यूआर कोड में किया जाएगा, जिसे न तो वह संपादित कर सकता है और न ही कम राशि का भुगतान कर सकता है, जितना आप उतनी ही राशि लेंगे क्यूआर कोड बनाते समय आप इस प्रकार का क्यूआर कोड कैसे बना सकते हैं, इसके लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपना खुद का क्यूआर कोड बनाएं।

राशि के साथ बैंक खाता संख्या क्यूआर कोड बनाए

आज हम आपके लिए ऐसे वेबसाइट लेके आये है जहा से आप UPI ID And Bank Account के लिए QR Code Generate कर सकते है, फिर आप उसके माध्यम से कही से भी भुगतान प्राप्त कर सकते है, वह भुगतान सीधे आपके बैंक खाता में जमा होगा और यह क्यूआर कोड बनाने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते है

पेमेंट क्यूआर कोड बनाने के लिए दिए गए https://upiqr.codefind.in/ लिंक पर जाये

आपके सामने वेबसाइट का डैशबोर्ड खुल जायेगा यहाँ पर आपको दौ चेक बॉक्स मिलेगा I Want to Generate VPA/UPI QR Code / I Want to Generate Bank A/c QR Code जिस प्रकार का क्यूआर कोड बनाना चाहते है वह चयन करे

UPI/VPA क्यूआर कोड बनाए ऑनलाइन

UPI वाला क्यूआर बनाने के लिए “I Want to Generate VPA / UPI” को टिक करे

Receiver/Owner Name में UPI जिस के नाम पर रजिस्टर है उसका नाम दर्ज करे

Enter VPA/UPI ID में Phone pe or Google Pay, Amazon Pay, Paytm अन्य Pay Apps का UPI ID दर्ज करे

Enter Amount में वह अमाउंट दर्ज करे जो आप प्राप्त करना चाहते है, जो क्यूआर कोड Add करना चाहते है, यह जरुरी नहीं है, भरना आप खाली भी रख सकता है

UPI Holder नाम और UPI ID और Amount दर्ज करने के बाद Generate Button पर क्लिक करे, ऐसे करते ही आपके सामने क्यूआर कोड तैयार हो के आपके सामने आ जायेगा

आंख वाले आइकॉन पर क्लिक कर के प्रीव्यू देख सकते है, डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है अपने सिस्टम पर, प्रिंट आइकॉन पर क्लिक कर क्यूआर कोड प्रिंटआउट निकाल सकते है, शेयर बटन पर क्लिक कर के जिससे पेमेंट रिसीव करना है उसको शेयर कर सकते है,एडिट आइकॉन पर क्लिक कर के दर्ज की गयी डिटेल्स को संशोधन कर सकते हो

राशि के साथ बैंक खाता संख्या क्यूआर कोड बनाए

राशि के साथ बैंक खाता संख्या क्यूआर कोड बनाने के लिए निचे दिए जाने वाले स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करे

पेमेंट क्यूआर कोड बनाने के लिए दिए गए https://upiqr.codefind.in/ लिंक पर जाये

आपके सामने वेबसाइट का डैशबोर्ड खुल जायेगा यहाँ पर आपको दौ चेक बॉक्स मिलेगा जिसमे से आपको I Want to Generate Bank A/c QR Code का चयन करना है, इस पर क्लिक कर देना है

Bank A/c Holder Name में जिस खाता धारक के अकाउंट का QR Code बना रहे है उसका नाम दर्ज करे

Enter Bank Account Number जिस खाता का QR Code बना रहे है वह खाता संख्या दर्ज करे

Enter Bank Branch IFSC Code जिस बैंक ब्रांच में खाता खुला हुआ है उसका IFSC Code दर्ज करे

Enter Amount (Optional) यह भरना जरुरी नहीं है अगर आप अमाउंट के साथ QR Code बना रहे है तो Amount दर्ज कर सकते है, जब भी कोई QR Code को स्कैन कर के पेमेंट करता है तो उसको वही पेमेंट दिखेगा जो अपने QR Code Generate करते समय दर्ज किया था

बैंक खाता संख्या धारक नाम और IFSC कोड दर्ज करने के बाद अमाउंट दर्ज कर सकते है यदि QR दोड़े में अमाउंट ऐड करना चाहते है तो अन्यथा खाली छोड़ सकते है फिर Generate Button पर क्लिक करे

फिर आपके सामने QR Code Generate हो के आपके सामने आ जायेगा

एक बार QR Code बन जाने के बाद अनलिमिटेड भुगतान प्राप्त कर सकते हो QR के माध्यम से सीधे अपने बैंक खाता में बिना किसी समस्या के आप इस QR Code को जिससे भुगतान प्राप्त करना है उसको भेज सकते हो

Categories: Uncategorized
nsdl.snptechnical: