अगर आप भी एनएसडीएल बायोमेट्रिक पैन कार्ड एजेंसी लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, कुछ ही घंटों में आपकी आईडी तैयार हो जाएगी, फिर आप फिंगरप्रिंट से तुरंत पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं, सबसे पहले हम आपको यह फिंगर प्रिंट एनएसडीएल आईडी लेने के क्या फायदे हैं, फिर यह एनएसडीएल आईडी कैसे प्राप्त करें, इसके बारे में जानेंगे।
NSDL फ़िंगरप्रिंट आईडी लेने के क्या फायदे हैं
NSDL बॉयोमीट्रिक ID लेने से कई फायदे हैं |
- आप फिंगरप्रिंट या OTP Base पर नया पैन कार्ड अप्लाई कर सकते है, ऐसे करने पर आपको पैन कार्ड कुछ घंटे के अन्दर प्राप्त हो जाता है |
- इस बायोमेट्रिक आईडी से आप फिंगरप्रिंट से नया पैन कार्ड बना सकते है |
- यदि आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब भी आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो वह भी फिंगर प्रिंट से उससे भी आपको पैन कार्ड कुछ घंटे में प्राप्त हो जाता है |
- NSDL Finger Print ID से ऑनलाइन पैन कार्ड फॉर्म केवल 5 मिनट में भर सकते है इतना आसान स्टेप है |
- NSDL बायोमेट्रिक आईडी से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने पर आपको कोई भी दस्तावेज नहीं अपलोड करना है नहीं कही भेजना है |
- NSDL बायोमेट्रिक आईडी से आप पैन कार्ड 30 से 2 घंटे में ई-पैन कार्ड पीडीऍफ़ मेल पर प्राप्त कर सकते हो |
- यदि आपको ई-पैन कार्ड चाहिए सिर्फ तो आपको 70 रुपए का चालान पे करना होता है, यदि आपको दोनों पैन कार्ड चाहिए ई-पैन पीडीऍफ़ भी और प्लास्टिक वाला PVC PAN Card जो घर पर आता है उसके लिए आपको 107 रुपए का चालान पे करना होता है |
- Original प्लास्टिक पैन कार्ड वाला 4-7 दिनों में ग्राहक के घर पहुंच जाएगा
- अगर आप इस फिंगरप्रिंट आईडी के साथ पैन कार्ड अप्लाई करते हैं तो आपको हर पैन कार्ड पर पिता का नाम मिल जाएगा, पिता का नाम वही होगा जो आप ऑनलाइन फॉर्म भरते समय भरेंगे, फिर चाहे आपके आधार कार्ड पर कोई भी नाम दर्ज हो।
- जब किसी के आधार कार्ड में जन्म तिथि पूरी नहीं होती है सिर्फ साल लिखा होता है तब उसका पैन कार्ड बन जायेगा, इसके लिए आपको साल के आगे 01-01- फिर उसके पीछे जो भी साल हो दर्ज करेंगे, ऐसे करने पर आपका पैन अप्लाई हो जायेगा
- जब कोई व्यक्ति हस्ताक्षर करना नहीं जानता है, तो उसका पैन कार्ड बनाया जा सकता है, इसके लिए किसी सरकारी अधिकारी से किसी गवाह की आवश्यकता नहीं होती है।
- जब किसी के आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत हो और अन्य दस्तावेजों में सही हो तो उसे जन्म तिथि के प्रमाण में लगाया जा सकता है – ऐसा नहीं किया जा सकता क्योंकि यह पैन कार्ड पूर्ण आधार के अनुसार बनता है, वही आएगा जो आधार पर है।
- अगर किसी को आधार कार्ड वाले पते पर अपना पैन कार्ड नहीं माँगा के किसी दुसरे address पर अपना पैन कार्ड माँगा सकते है क्या = Answer (Yes) [ address proof के लिए आपको बिजली का बिल, या अन्य कोई भी ऐसा दस्तावेज जिस में आपका वो address दर्ज हो जिस address पर अपना पैन कार्ड माँगा रहे है
NSDL फिंगरप्रिंट आईडी की कुछ कमियां
हर वस्तु में किसी न किसी प्रकार की कमी अवश्य होती है, फिंगरप्रिंट आईडी की कुछ कमियां कुछ एक प्रकार है
फोटो जब आप इससे पैन अप्लाई करते हैं तो आपको कहीं भी फोटो अलग से अपलोड करने के लिए नहीं कहा जाता है, क्योंकि वह फोटो आपके आधार कार्ड से लिया जाता है, उस पैन पर आधार वाला फोटो आएगी, ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिनके आधार फोटो अच्छा होगा |
Signature इस फिंगरप्रिंट आईडी से पैन अप्लाई करने पर हस्ताक्षर नहीं आता है क्योकि आधार कार्ड पर कोई भी हस्ताक्षर नहीं होता है, उसमे फोटो होता है जो पैन कार्ड आ जाता है, इसमे आपको अलग से हस्ताक्षर अपलोड करने का कोई भी आप्शन नहीं दिया जाता है, इसमे पैन कार्ड पर जिस लोकेशन पर हस्ताक्षर आता है वहा पर एक सफ़ेद कलर का बॉक्स दिया जाता है जब ग्राहक के पास ओरिजिनल प्लास्टिक पैन कार्ड आ जाता है तब वह उसपे खुद से मार्कर पैन से हस्ताक्षर करना होता है, या अंगूठा का निशान लगाना होता है फिर वही मान्य होता है |
इस आईडी से आप बच्चो का Minor पैन कार्ड नहीं बना सकते है, इससे वही पैन कार्ड
यदि आपको फर्म ग्रुप कंपनी स्कूल का शॉप का पैन अप्लाई करना हो तो वह यहाँ से नहीं होगा, उसके लिए आपको अलग से बिना OTP and Fingerprint वाला आईडी लेना होगा
बाकि सब बढ़िया है कुछ महत्वपूर्ण कमियां थी वह ऊपर मैंने आपके साथ साँझा किया है
बायोमेट्रिक से पैन अप्लाई करने के लिए क्या क्या चाहिए
फिंगर प्रिंट आईडी से पैन अप्लाई करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निम्न लिखित है
- आधार कार्ड की कॉपी या आधार कार्ड की कुछ बुनियादी जानकारी पता होनी चाहिए जैसे नाम जन्म तिथि लिंग आधार नंबर चार चीजें जो आपको पता होनी चाहिए
- मोबाइल नंबर – जिसे आप पैन कार्ड से लिंक करना चाहते हैं, यह नंबर आप किसी को भी दे सकते हैं
- e-Mail ID जिस मेल पर आप ई-पैन कार्ड पीडीऍफ़ मंगवाना चाहते है
बायोमेट्रिक से पैन कार्ड अप्लाई कैसे होगा
फिंगरप्रिंट से पैन अप्लाई कैसे किया जा सकता है उसके लिए कुछ सामान्य स्टेप निचे दिए गए है
आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई मोबाइल फोन और कंप्यूटर दोनों से अप्लाई कर सकते है
इसमें भुगतान कैसे करें पैन कार्ड आवेदन के लिए – इसमें आपको एक क्यूआर कोड दिया जाएगा, इस क्यूआर कोड को स्कैन कर के आप वॉलेट में भुगतान जमा कर सकते है, फिर जब आप पैन कार्ड आवेदन करेंगे तो यह वॉलेट से पैसा काट लेगा
क्यूआर से पेमेंट ऐड करने पर पेमेंट कुछ मिनट बाद वॉलेट में आ जाता है, यदि कभी पैन अप्लाई करते समय पैन फॉर्म पूरा नहीं भरा जाता है किसी कारण बिच में एरर आ जाता है, तो ऐसे में आपको दुबारा से शुरुआत से पैन फॉर्म भरना होगा उस समय जो पेमेंट आपके वॉलेट से काट लिया गया था वह आपके वॉलेट में 30 मिनट बाद ऑटो रिफंड हो जायेगा
“कागज रहित पैनकार्ड के लिए यहां क्लिक करें:” बटन पर क्लिक करें उसके बाद आप पुष्टि करेंगे और ओटीपी या बायोमेट्रिक के साथ केवाईसी पूरा करना होगा, उसके बाद आपको आवेदन संख्या मिल जाएगी, आपको तुरंत मेल पर पैन रसीद मिल जाएगी, अब आप कुछ घंटे इंतजार करना होगा, उसके बाद मेल पर ई-पैन पीडीएफ आएगा, अगर इसमें अधिक समय लगता है तो आप स्थिति की जांच कर सकते हैं और इसकी वास्तविक स्थिति का आकलन कर सकते हैं।
अंगूठा के निशान से पैन कार्ड बनाने वाला ID कैसे ले
फिंगरप्रिंट वाला पैन कार्ड आईडी लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे
बायोमेट्रिक आईडी लेने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए – आधार कार्ड, पैन कार्ड, मेल एड्रेस, मोबाइल नंबर
NSDL फिंगरप्रिंट आईडी लेने के लिए कहा जाना होगा- आप यह आईडी ऑनलाइन वेबसाइट से भी ले सकते है और हमारे WhatsApp नंबर +91 – 9672 56 4095 पर चैटिंग कर के भी ले सकते है,
हमें यह आईडी कितने समय में मिल जाएगी – जैसे आप WhatsApp पर अपने आवश्दयक दस्तावेज साँझा कर देते है तो हम दस मिनट में आपका आईडी तैयार के के आपको यूजर और पासवर्ड WhatsApp पर भेज देते है,
यह आईडी लेने के लिए हमे कितना फी देना होगा – इसमे आपको दौ फी देना होगा एक 99 रुपए की दूसरी 107 रुपए की है, पहली जो फी है वह आपको आईडी प्रोवाइड करने और पेड सपोर्ट के लिए ली जाती है, 107 रुपए आपके आईडी के वॉलेट में ऐड कर के आपको वापस रिफंड दे दिया जाता है, कहने का मतलब है की 99 रुपए आईडी शुल्क है, जो आपके अलग से 107 लिया जाता है वह आपके वॉलेट में ऐड करने के लिए लिया जाता है, क्योकि पहली बार वॉलेट रिफिल हमें आईडी बनाते समय ही ऐड करना होता है आपके आईडी के वॉलेट में
यदि आपको पैन कार्ड नहीं बनना आता है तो आप हमारी टीम से संपर्क कर के ट्रेनिंग ले सकते है, आपकी हर समस्या का समाधान करने की हमारी टीम पूरा प्रयास करेंगी