क्या आप भी PAN Card Surrender का स्टेटस चेक करना चाहते है, तो आप Online किस प्रकार Status Check कर सकते है, इसके लिए निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से Follow करना होगा फिर आप भी PAN Card Number से Surrender or cancel application status check करना जान जायेंगे |
हमें PAN Card Surrender Status Check करने की जरूरत क्यों होती है – जब हमारे पास एक से ज्यादा Double पैन कार्ड हो या पैन कार्ड धारक की मृत्यु Death हो गयी हो और अन्य कारण भी हो सकता है, कारण कुछ भी हो सकता है, हमें पैन कार्ड सरेंडर स्टेटस चेक कर के सिर्फ यह Confirm करनी होती है,की जो पैन कार्ड Surrender के लिए आपने Apply/Request दिया था, क्या वह पैन कार्ड ऑनलाइन ITD के database/server पर सरेंडर हुआ है या नहीं कैसे देख सकते है, जिससे हम अपना वह काम आगे बड़ा सके जो PAN Card Surrender नहीं होने के कारण अटका हुआ था |
PAN Card Band hai ya chalu kaise pata kare
पैन कार्ड बंद है या चालू कैसे देखे – क्या आप भी देखना चाहते है, इसकी जरुरत कई कारण से हो सकती है, पहला यदि आपने पैन कार्ड बंद Close करने के लिए किसी के पास कोई आवेदन दिया था, अब आप ऑनलाइन यह पुष्टि Confirm करना चाहते है जो पैन कार्ड सरेंडर या बंद करवाना चाहते है वह बंद हुआ है या नहीं, तो आप ऑनलाइन कैसे देख सकते है, जिससे हम पैन कार्ड करेक्शन Correction करते समय आये ऑब्जेक्शन Objection को हटवा सके
ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक किया जाता है वह देखने के लिए निचे PAN Surrender Status वाले आप्शन पर जाकर चेक करे |
How to check pan card cancelled or not
क्या आप भी ऑनलाइन अपने पैन कार्ड का सरेंडर स्टेटस चेक करना चाहते है, निचे दिए स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करे
Surrender or cancel application status check करने के लिए https://shorturl.nvsp.org/surrenderpanstatus इस लिंक पर क्लिक करे
फिर आपके सामने वेबसाइट खुल जाता है, अब आपको स्टेटस चेक करने के लिए “Check By PAN Number” का आप्शन सेलेक्ट करना होगा |
यहाँ अपना दश नंबर का सही पैन नंबर दर्ज करे जिसका आप पैन कार्ड सरेंडर स्टेटस चेक करना चाहते है |
निचे दोनों T&C को टिक करे फिर View Link Status Button Per click करे |
“PAN is not presently available as per our records” यदि आपको पैन कार्ड सरेंडर स्टेटस चेक करते समय ऐसे मेसेज देखने को मिलाता है तो समझ जाना की आपका पैन कार्ड बंद हो गया है अर्ताथ सरेंडर हो गया है |
“Aaadhaar is already linked to PAN” यदि आपको ऐसे मेसेज (Message Display) देखने को मिलता है तो समझ जाना की आपका पैन कार्ड अभी तक बंद (Inactive/Cancel) नहीं हुआ है वह चालू ON/Active है, यदि आपने पैन सरेंडर के लिए आवेदन किया था तो वह अभी स्वीकार नहीं किया गया है, जब यह पैन कार्ड बंद होगा तब आपको ऊपर बताया गया एरर देखने को मिल जायेगा
“Aaadhaar is not linked to PAN” अगर यह बता रह है तो आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है और यदि आपने इस पैन कार्ड को सरेंडर करवा था तो यह पैन कार्ड भी बंद नहीं हुआ है,
आपका सरेंडर का आवेदन है, वह अभी स्वीकार नहीं किया गया है, जैसे आपका पैन कार्ड सरेंडर होता है तो आपको यहाँ पर PAN is not presently available as per our records का एरर देखने को मिल जायेगा